
दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने हिमाचल भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के बड़े भाई राम कुमार बिंदल को गिरफ्तार किया है। 25 वर्षीय युवती के आरोप और शिकायत के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। उन पर 25 साल की युवती ने दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। सोलन एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि महिला थाने में दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह काफी समय से बीमारी से ग्रसित है। जिसका उपचार इन्होंने वैज्ञानिक चिकित्सा के माध्यम से भी करवाया, लेकिन उन्हें कोई भी सुधार न होने के चलते यह उक्त बीमारी का वैदिक उपचार करवाने के लिए 7 अक्तूबर को सोलन में पुराना बस अड्डा के समीप वैध के पास आई थी। जहां पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था जिसने इनसे पूछा कि कहां से आए हो?
पता पूछने के बाद उसने इन्हें जांच के लिए बिठा दिया। उसके बाद उक्त व्यक्ति ने इनका हाथ पकड़ा और नसें दबाने लगा। उसके उपरान्त यह इनसे यौन समस्याओं के बारे में पूछने लगा इन्होंने उसे अपनी बीमारी के बारे में पूरी बात बतलाई। आश्वासन दिया कि वह इन्हें सौ फीसदी ठीक कर देंगे। इस बीच जांच करने के चक्कर में आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया।
पीड़िता का बयान कोर्ट में भी करवाया गया है इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान घटनास्थल का निरिक्षण एसएफएसएल जुन्गा की टीम से भी करवाया गया। टीम की सहायता से घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा करके कब्जा पुलिस में लिए गए। इसके अतरिक्त जांच के दौरान अन्य तकनीकी साक्ष्यों का भी विश्लेषण किया गया जो मौके की जांच के दौरान इकट्ठा किए गए।