
हमीरपुर 09 अक्तूबर। कंप्यूटर इंजीनियरिंग, आईओटी, आईटी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और मैकाट्रॉनिक्स में बहुतकनीकी कालेजों के विद्यार्थियों के स्किल्स के प्रदर्शन के लिए वीरवार को यहां बड़ू स्थित राजकीय बहुतकनीकी कालेज हमीरपुर में राज्य स्तरीय स्किल प्रतियोगिता-2025 आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 11 राजकीय बहुतकनीकी कालेजों के 38 विद्यार्थियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
कंप्यूटर इंजीनियरिंग में नेटवर्किंग, वेब डिवेलपमेंट एवं एप्लीकेशन तथा आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) पर प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई। जबकि, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ऑटोकैड तथा फिटिंग जॉब पर स्किल प्रतियोगिता करवाई गई।
सभी प्रतिभागियों के स्किल्स की सराहना करते हुए मेजबान कालेज के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अपने स्किल्स को प्रदर्शित करने का बेहतरीन अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों में नवाचार एवं रचनात्मकता जैसे गुण विकसित होते हैं, जिनकी आज के दौर बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है।
इस अवसर पर आईटी के विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज ठाकुर, कंप्यूटर इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष समीर भारती, वरिष्ठ प्राध्यापक वरुण गुप्ता और अन्य प्राध्यापक भी उपस्थित थे।
