घुमारवीं: मिनर्वा स्टडी सर्कल, घुमारवीं व धर्मशाला ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक मार्गदर्शन की मिसाल पेश की है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा घोषित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) -II 2025 की लिखित परीक्षा के परिणाम में संस्थान के छह विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की।
इन सफल अभ्यार्थियों में आदित्य, वरिण शर्मा, पावन भारद्वाज, मेधान्स शर्मा, अभिनव भिक्टा और मितुल चौहान शामिल हैं। सभी छात्रों ने मिनर्वा स्टडी सर्कल से एनडीए की कोचिंग प्राप्त की थी। अब ये विद्यार्थी सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) का साक्षात्कार पास कर भारतीय सेना, नौसेना व वायुसेना में अधिकारियों के पदों पर चयनित होंगे।
संस्थान के संस्थापक व संयोजक परवेश चंदेल एवं राकेश चंदेल ने सफल छात्रों और उनके परिवारजनों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता क्षेत्र के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है और मिनर्वा स्टडी सर्कल भविष्य में भी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन प्रदान करता रहेगा।
गौर रहे कि मिनर्वा स्टडी सर्कल ने जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है, और अब एनडीए जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में छात्रों की सफलता ने संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता को एक बार फिर सिद्ध किया है। प्रवेश चंदेल ने कहा कि यह छात्रों की कठिन मेहनत और लगन का नतीजा है। हम उन्हें देश की सेवा के लिए आगे बढ़ते देख बहुत गर्व महसूस करते हैं। मिनर्वा संस्थान हर संभव संसाधन और मार्गदर्शन उपलब्ध कराता रहेगा ताकि हमारे छात्र राष्ट्रीय सेवा के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें। यह शिक्षकों के समर्पण और संस्थान के सतत प्रयासों का भी परिणाम है। मिनर्वा स्टडी सर्कल ने छात्रों को एनडीए परीक्षा की तैयारियों में नवीनतम अध्ययन सामग्री, नियमित टेस्ट सीरीज और विशेष कोचिंग प्रदान की, जिससे छात्रों का आत्मविश्वास और ज्ञान दोनों में वृद्धि हुई।

बॉक्स:-
मिनर्वा स्टडी सर्कल के छात्रों ने इस बार आयोजित एनडीए परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त कर स्कूल व स्टडी सर्कल का नाम गौरवान्वित किया है। यह उपलब्धि न केवल छात्रों के लिए बल्कि पूरे संस्थान, उनके परिवारों और समाज के लिए गर्व का विषय है। :-राकेश चंदेल प्रबंधक मिनर्वा स्टडी सर्कल