नगरोटा 28 सितंबर। पर्यटन निगम के अध्यक्ष श्री आर एस बाली ने कहा खेल प्रतियोगिताएं युवाओं में प्रतिस्पर्धा एवं  अनुशासन की भवना पैदा करती हैं रविवार को विधायक नगरोटा बगवां  एवं पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक  आरएस बाली ने मलां में एक दिवसीय  बाल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि आज आवश्यक है कि हर युबा किसी न किसी प्रकार की खेल में  भाग ले। युबा क्लब मलां की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में जिला कांगडा,  चंबा व हमीरपुर की लगभग 18 टीमो ने भाग लिया। बाली ने युबाओं का होंसला अफजाई हुए इस आयोजन के लिए 32 हजार रुपए देने की घोषणा भी की। ।उन्होंने आयोजकों को भी इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। मलां पंचायत के प्रधान सुनील कुमार जोनु ने अतिथियों का स्वागत किया व प्रतियोगिता की जानकारी दी। इस दौरान पूर्व ब्लॉक कांग्रेस प्रधान सिंह चौधरी सहित कई गण मान्य लोग उपस्थित रहे।    इससे पूर्व आर एस बाली ने जल शक्ति बिभाग के रेस्ट हाऊस नगरोटा बगवा में जन सिकायतों का निवारण भी किया।